रीपा योजना में गड़बड़ी मामले में तीन सचिव सस्पेंड, तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना में गड़बड़ी मामले में रायपुर संभागायुक्त महादेव कांवरे ने राज्य शासन से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
रीपा योजना में अनियमितताओं की जांच पिछले डेढ़ साल से चल रही थी। हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक के सवाल पर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया था कि अब तक 6 कलेक्टर और 18 जनपद पंचायत सीईओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसके अलावा तीन ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है।
तीन निलंबित सचिवों में शंकर साहू – ग्राम पंचायत बिरकोनी, जनपद पंचायत महासमुंद,खिलेश्वर ध्रुव – ग्राम पंचायत गिर्रा, जनपद पंचायत पलारी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा,टीकाराम निराला – ग्राम पंचायत लटुआ, जनपद पंचायत बलौदाबाजार का नाम शामिल है।
बड़े अधिकारियों को सिर्फ नोटिस
संभागायुक्त कांवरे ने जिन अफसरों को कारण बताओ नोटिस भेजा है, उनमें रोहित नायक, तत्कालीन सीईओ, जनपद पंचायत पलारी, रवि कुमार, तत्कालीन सीईओ, जनपद पंचायत बलौदाबाजार, लिखत सुल्ताना, तत्कालीन सीईओ, जनपद पंचायत महासमुंद शामिल हैं। इन अधिकारियों को नियत समय सीमा में जवाब देने के लिए कहा गया है।