भारतीय एविएशन में नई उड़ान की तैयारी, तीन नई एयरलाइंस को मिली उड़ान की हरी झंडी

भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बाजार में बढ़ते एकाधिकार को चुनौती देने के लिए तीन नई एयरलाइंस एंट्री करने जा रही हैं। इनमें से अल हिंद एयर (Al Hind Air) और फ्लाईएक्सप्रेस (FlyExpress) को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है। वहीं, उत्तर प्रदेश की शंख एयर (Shankh Air) को पहले ही मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है, जिसके 2026 से परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।
अल हिंद एयर को केरल बेस्ड अलहिंद ग्रुप प्रमोट कर रहा है, जिससे दक्षिण भारत से हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है।
यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जब हाल ही में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को परिचालन संकट का सामना करना पड़ा। सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी। फिलहाल देश में केवल 9 शेड्यूल्ड घरेलू एयरलाइंस ही सक्रिय हैं। अक्टूबर में क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाई बिग द्वारा उड़ानें सस्पेंड करने के बाद यह संख्या और घट गई थी।
ड्यूपॉली पर बढ़ती चिंता...
एविएशन सेक्टर में इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। दोनों मिलकर घरेलू बाजार के 90% से ज्यादा हिस्से पर कब्जा किए हुए हैं, जिसमें अकेले इंडिगो की हिस्सेदारी 65% से अधिक है। ऐसे में नई एयरलाइंस से प्रतिस्पर्धा बढ़ने और यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलने की उम्मीद है।



