शासकीय कर्मचारियों का तीन दिवसीय धरना: 29 से 31 दिसंबर तक कार्यालय ठप, मांगें पूरी न हुईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेशभर के शासकीय कर्मचारी 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय धरना देंगे। इस दौरान सभी शासकीय कार्यालयों में कामकाज ठप रहेगा। कोंडागांव में धरना चौपाटी मैदान में आयोजित होगा।
जिला संयोजक शिवराज ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि ‘मोदी की गारंटी’ केवल चुनावी नारा बनकर रह गई। फेडरेशन ने पहले दो चरणों में 16 जुलाई तथा 22 अगस्त को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांगें रखी थीं, किंतु कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
कोंडागांव जिले के 33 संगठन इस आंदोलन में शामिल होंगे। सरकारी कार्यालय, स्कूल एवं अस्पताल पूरी तरह बंद रहेंगे। धरने के दौरान मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा। नेतृत्व ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न हुईं तो आंदोलन अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।



