RAIPUR : बूढ़ा तालाब फुटपाथ ढहने को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में भाजपा पार्षदों ने किया जमकर हंगामा…लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में फुटपाथ ढहने के मामले को लेकर सोमवार को भाजपा पार्षदों ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड में जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी लि. के सीओओ उज्जवल पोरवाल से भाजपा पार्षदों का जमकर विवाद भी हुआ। भाजपाइयों ने ठेकेदार और अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।
इतना ही नहीं भाजपा पार्षद दल ने बूढ़ा तालाब में सड़क और फुटपाथ निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। भाजपाइयों ने कहा कि, निर्माण में भ्रष्टाचार के कारण नवनिर्मित फुटपाथ सड़क समेत तालाब में समा गया।
दरअसल, बूढ़ा तालाब में एक माह पहले बनाया गया फुटपाथ इस बारिश को झेल नहीं पाया। करीब 18 करोड़ रुपए से सजाए जा रहे बूढ़ा तालाब में घटिया निर्माण की वजह से फुटपाथ धंसककर पानी में गिर गया। पेवर ब्लाक तक तालाब में बह गया है। हालांकि, गनीमत यह रही कि जब फुटपाथ का यह हिस्सा तालाब में गिरा उस वक्त वहां कोई शख्स नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।