एसईसीएल खदान में हुई ये वारदात, जवानों पर डीजल चोरों ने किया हमला
कोरबा : एसईसीएल की खदानों में डीजल चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा. कुसमुंडा थाना क्षेत्र के कुसमुंडा खदान के साइलों के पास डीजल चोर और त्रिपुरा रायफल्स के जवान आमने सामने हो गए.
इस दौरान चोरों ने जवानों के उपर पथराव किया, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए चोरों की खबर ली. हालांकि चोर मौका देखकर फरार हो गए. एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में डीजल चोरी करने घुसे चोरों का त्रिपुरा रायफल्स के जवनों से आमना सामना हो गया. साईलो के पास हुए मुठभेड़ के दौरान डीजल चोरों ने जवानों के उपर पथराव भी किया.
इस घटना से आक्रोशित जवानों ने भी डीजल चोरों की जमकर खबर ली. हालांकि इस दौरान मौका पाकर डीजल चोर भागने में सफल हो गए. डीजल चोर बोलेरो कैम्पर वाहन लेकर खदान के भीतर घुसे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही की. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है.