पाटन में कका-भतीजे के बीच हो रही कांटे की टक्कर, सीएम भूपेश 24 सौ वोटों से आगे
रायपुर : छत्तीसगढ़ की वीवीआईपी और हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल पाटन विधानसभा के परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हुई है। वजह है यहां कका और भतीजे के बीच मुकाबला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल चुनावी मैदान पर हैं। वहीं जनता कांग्रेस पार्टी से पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे किस्मत अजमा रहे हैं।
भूपेश बघेल 31,861, विजय बघेल 29,391 l छठवां राउंड में भूपेश बघेल 2,470 वोट से आगे l साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे भूपेश बघेल ने पाटन सीट से 27 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी।
2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया था
इसी सीट से ही छत्तीसगढ़ को नया मुख्यमंत्री मिला था। साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था। इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया।