एक साथ चार दुकानों में हुई चोरी, 7 लाख कैश पार
दुर्ग : दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र में स्थित पुलगांव होलसेल कपड़ा मार्केट में एक साथ चार दुकानों में चोरी हुई है। चोरी की घटना को अंजाम एक ही आरोपी ने दिया है। चोरी करते उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। उसने एक ही रात में 4 दुकानों में घुसकर चोरी की है।
वीडियो में आरोपी एक टॉर्च लेकर दुकान के अंदर से चोरी करते नजर आ रहा है। उसने अलग-अलग दुकानों से 7 लाख कैश पार किए हैं। पुलिस के मुताबिक पुलगांव होलसेल कपड़ा मार्केट के व्यापारियों ने शुक्रवार को चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपी ने सुगनचंद संचेती, ज्ञानचंद संचेती, विजय साड़ी और नेमीचंद संतोष कुमार संचेती की दुकान में घुसकर वहां काउंटर में रखे कैश को चोरी कर ले गया है।
आरोपी ने किसी भी दुकान से कपड़े वा अन्य सामान की चोरी नहीं की है। वह एक-एक करके चार दुकानों के अंदर लिफ्ट कंपार्टमेंट और खिड़की के रास्ते से घुसा। इसके बाद वहां जितना भी कैश मिला उसे लिया और फरार हो गया। सुबह जब दुकान खुली और गल्ले से रकम गायब मिली तो दुकान संचालकों में हड़कंप मचा। उन्होंने इसकी शिकायत पुलगांव थाने में दर्ज कराई।