बांध में नहाने गए युवक का पानी मे डूबने से हुई मौत…
गरियाबंद: मंगलवार सुबह पीपरछेड़ी बांध में नहाने गए युवक का पानी मे डूबने से मौत हो गई।घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर ग्राम पीपरछेड़ी निवासी 24 वर्षीय दयाराम यादव पिता रेवा यादव जो ग्राम में मवेशी चराई का कार्य किया करता था वो अपने साथी पिंटू यादव के साथ मछली बांधा में नहाने गया था उसी दौरान बाँधा पर करने की शर्त लगाकर तैरना शुरू किए लेकिन बांधा के बीच मे ही सांस भर जाने से दयाराम डूब गया ,इस घटना से घबराए पिंटू दौड़ते हुए उसके घर मे पहुँचकर घटना की जानकारी दी तब मृतक का परिजन ग्रामीणो के साथ पुलिस थाना पीपरछेड़ी पहुचकर घटना की रिपोर्ट लिखाए, रिपोर्ट के आधार पे पीपरछेड़ी पुलिस द्वारा जिला नगर सैनिक टीम रेस्क्यू टीम प्रभारी जितेंद्र सेन,गोपी ठाकुर,ललित कुमार, सोहन, इंदल, मनीष कश्यप,संजय नेताम गोताखोर के साथ मौके पर पहुचे और छै घण्टे की मशक्कत के बाद जाल के माध्यम से पानी मे डूबे ब्यक्ति को निकाला गया।