पुलिस को देखकर छुप रहे थे युवक, पूछताछ में खुला चोरी का राज

बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस की पैट्रोलिंग टीम को देखकर दो युवक छुपने का प्रयास कर रहे थे। युवकों को जवान पकड़कर थाने ले आए। यहां पूछताछ में औद्योगिक क्षेत्र में हुई लोहे की चोरी का मामला खुल गया। पुलिस ने युवकों के कब्जे से छह क्विंटल लोहे का राड और कटर जब्त कर कार्रवाई की है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि सरकंडा के बजरंग विहार में रहने वाले प्रवीण नायक(45) औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण कार्य करा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि छह और सात सितंबर की रात चोरों ने निर्माणाधीन प्लाट से 10 क्विंटल लोहे का राड और कटर चोरों ने पार कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही थी। मंगलवार की रात पुलिस की टीम गश्त पर थी।
औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर डी में दो युवक पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास कर रहे थे। जवानों ने मौके पर घेराबंदी कर परसदा के आवासपारा में रहने वाले भारत ध्रुव(28) और दुर्गेश यादव(20) को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। इस पर पुलिसकर्मी युवकों को लेकर थाने आ गए।
यहां कड़ाई से पूछताछ में युवकों ने चोरी करने सूने मकानों की रेकी करने की बात कही। साथ ही सेक्टर ए के निर्माणाधीन प्लाट से लोहे का राड चोरी करना बताया। युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने छह क्विंटल लोहे का राड और कटर जब्त कर लिया है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।