विद्या समीक्षा केंद्र ऐप से शिक्षक उपस्थिति पर नजर, राजनांदगांव में पंजीयन लगभग पूरा

राजनांदगांव। शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा विद्या समीक्षा केंद्र ऐप लागू किया गया है। इस ऐप के माध्यम से शिक्षकों की लोकेशन आधारित ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है, जिसके लिए स्कूल परिसर के 50 मीटर के दायरे में मौजूद रहना अनिवार्य किया गया है।
जिले में कुल 5444 शिक्षकों में से अब तक 4862 शिक्षकों ने ऐप में पंजीयन करा लिया है, जो लगभग 99 प्रतिशत है। वहीं 582 शिक्षक अब भी अपंजीकृत हैं। पंजीयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाने के बावजूद स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति केवल 49 प्रतिशत ही दर्ज हो पा रही है।
शिक्षकों का कहना है कि तकनीकी खामियों और नेटवर्क समस्याओं के कारण उपस्थिति दर्ज करने में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे असंतोष की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर, शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय-सीमा में पंजीयन और व्यवस्था का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग का मानना है कि यह व्यवस्था निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
हालांकि कुछ शिक्षक इस प्रणाली को अव्यवहारिक और मानसिक दबाव बढ़ाने वाला बता रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे शिक्षक इस प्रक्रिया से जुड़ते जा रहे हैं।



