6 अगस्त को कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैंप, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

कोण्डागांव। जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोण्डागांव द्वारा 6 अगस्त 2025, दिन बुधवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप निजी क्षेत्र की कंपनियों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आयोजित होगा।
इस आयोजन में वे सभी नियोजक (नियोक्ता) भाग ले सकते हैं जो अपने फार्म, संस्था, कार्यालय या दुकान के लिए योग्य अभ्यर्थियों की तलाश में हैं। ऐसे नियोजक रिक्त पदों की जानकारी जिला रोजगार कार्यालय को लिखित पत्र, ईमेल (employmentkondagaon@rediffmail.com) या स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर प्रदान कर सकते हैं।
जानकारी में यह उल्लेख करना जरूरी होगा:
पद का नाम
रिक्तियों की संख्या
वांछित शैक्षणिक योग्यता
अनुभव
प्रतिमाह देय वेतन
इन सूचनाओं के आधार पर युवाओं को उनके कौशल व योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
रोजगार कार्यालय से अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति केकती बर्मन (सहायक ग्रेड-3) से कार्यालयीन समय (प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक) मोबाइल नंबर 9584020279 पर संपर्क कर सकते हैं।