पलाश या स्मृति…. किसने लिया शादी टालने का फैसला…मंगेतर की मां का बयान आया सामने

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को प्रस्तावित शादी फिलहाल टाल दी गई है। विवाह समारोह स्थगित किए जाने का कारण परिवार में अचानक उत्पन्न स्वास्थ्य संकट बताया गया है। जानकारी के अनुसार, स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले पर मंगेतर पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल ने स्पष्ट किया कि शादी स्थगित करने का फैसला पलाश ने स्वयं लिया। उन्होंने कहा कि पलाश और श्रीनिवास मंधाना के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और परिवार की सहमति से यह निर्णय लिया गया, ताकि श्रीनिवास के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही समारोह आयोजित किया जा सके। अमिता ने बताया कि परिवार स्वास्थ्य को प्राथमिकता देता है और इस निर्णय पर सभी सहमत हैं।
उधर, तनाव और व्यस्तताओं के बीच पलाश मुच्छल भी अस्वस्थ हो गए। उन्हें वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
इसी बीच स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शादी से जुड़ी पोस्ट हटा दी हैं। उनकी करीबी मित्र और क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी संबंधित तस्वीरें डिलीट की हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं। हालांकि दोनों परिवारों ने किसी भी तरह के विवाद या मतभेद की बात से इनकार किया है और आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा की जा रही है।
अब क्रिकेट प्रेमियों और प्रशंसकों की नजर इस बात पर है कि विवाह की नई तारीख कब घोषित होगी। दोनों परिवारों ने अनुरोध किया है कि इस संवेदनशील समय में उनकी निजता का सम्मान किया जाए।


