जशपुर में 20.53 करोड़ की अत्याधुनिक तीरंदाजी अकादमी को मिली स्वीकृति

रायपुर। जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के पंडरा पाठ में अत्याधुनिक तीरंदाजी अकादमी के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा अपनी सीएसआर योजना के तहत इस परियोजना के लिए 20.53 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है।
यह अकादमी विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, वातानुकूलित इनडोर तथा आउटडोर तीरंदाजी रेंज, हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर और छात्रावास जैसी सुविधाओं से युक्त होगी। इससे जिले के ग्रामीण एवं आदिवासी युवा तीरंदाजों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में खेल सुविधाओं के विस्तार की यह एक और महत्वपूर्ण पहल है। इस अकादमी के निर्माण से जशपुर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतिभाओं का केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। जशपुर के युवाओं में इस घोषणा को लेकर उत्साह है और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।



