Chhattisgarh
		
	
	
छतीसगढ़ में नहीं थम रहा दुष्कर्म का सिलसिला, एक और महिला को बनाया गया दरिंदगी का शिकार

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानवीय गरिमा को तार-तार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सरगुजा के उदयपुर पुलिस क्षेत्र में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कथित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, दुष्कर्म का शिकार महिला हुई अपने घर में अकेली थी। इस दौरान केदमा चौकी क्षेत्र निवासी आरोपी मनीष कंवर ने उसके अकेलेपन और मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने उदयपुर थाने में यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी मनीष कंवर को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
				 
					


