आज रायपुर में भारत–न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला, ट्रैफिक और पार्किंग की विशेष व्यवस्था

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 23 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फरवरी में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले जारी इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में 238 रन बनाकर जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया ने प्रशंसकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। रायपुर में भी आज चौकों और छक्कों से भरपूर रोमांचक मैच की संभावना जताई जा रही है।
मैच को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में दर्शकों के रायपुर पहुंचने की उम्मीद है। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम तक पहुंचने के लिए यातायात मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था तय की है।
रायपुर शहर से स्टेडियम जाने वाले दर्शक तेलीबांधा थाना तिराहा, नेशनल हाईवे-53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज और नया रायपुर मार्ग से होकर चीचा स्टेडियम तिराहा पहुंचेंगे। इसके बाद साईं अस्पताल रोड होते हुए साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन खड़े कर पैदल स्टेडियम जाना होगा।
बिलासपुर की ओर से आने वाले दर्शक बिलासपुर–रायपुर मार्ग से धनेली नाला, रिंग रोड नंबर-03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा जंक्शन और नेशनल हाईवे-53 होते हुए मंदिर हसौद और नवागांव से स्टेडियम टर्निंग पहुंचेंगे। वाहन स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
बलौदाबाजार और खरोरा की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड नंबर-03 होते हुए वही मार्ग निर्धारित किया गया है। धमतरी और जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर, केंद्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा चौक और सेंध तालाब होते हुए साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे।
दुर्ग और भिलाई से आने वाले दर्शक टाटीबंध, रिंग रोड नंबर-01, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा थाना तिराहा और नेशनल हाईवे-53 के रास्ते से स्टेडियम पहुंचेंगे। महासमुंद और सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शक आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होकर परसदा और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
जिन वाहनों को पार्किंग पास A से G जारी किए गए हैं, वे सेरीखेड़ी ओवरब्रिज और नया रायपुर प्रवेश मार्ग से होकर निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन खड़े कर सकेंगे।
दर्शकों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए स्टेडियम परिसर में खाने-पीने की सभी वस्तुओं के दाम पहले से तय कर दिए गए हैं। तय रेट से अधिक कीमत वसूलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फूड स्टॉल कर्मचारियों की टी-शर्ट पर रेट अंकित होंगे और मेन्यू बोर्ड लगाए जाएंगे। पानी की 250 एमएल बोतल 10 रुपये में उपलब्ध रहेगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट दोपहर 4 बजे खोल दिए जाएंगे। पहली पारी समाप्त होने के बाद स्टेडियम में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में बोतल, टिन, कैन, लाइटर, सिगरेट, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, ज्वलनशील या खतरनाक पदार्थ, मेटल कंटेनर, छतरी, धारदार वस्तुएं, कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, बैकपैक, सिक्के, पटाखे और किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। बाहर से भोजन या मादक पेय ले जाने की अनुमति नहीं होगी।



