CGPC2021 के नतीजे को लेकर नही थम रहा घमासान, अब आम आदमी पार्टी भी उतरी मैदान में…
कोरिया। सीजीपीएससी 2021 के नतीजे को लेकर एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर एक्टिव हो गई है।
आम आदमी पार्टी ज़िला कोरिया के टीम के द्वारा आज इस मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष तौर पर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि, अगर इस गंभीर मुद्दे पर निष्पक्ष रूप से जांच नहीं हुआ तो लोगों का लोक सेवा आयोग जैसी संस्थाओं पर से विश्वास उठ जाएगा।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस बहुत ही गंदी राजनीति कर रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। CG-PSC की कोचिंग कर रहे परीक्षार्थियों की चिट्ठी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, ऐसे में ये साफ तौर पर जाहिर हो गया है कि सीजीपीएससी के नतीजे में भारी हेराफेरी हुआ है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, जिला सचिव दलेश्वर सिंह, आदित्य साहू, अमर कुलदीप, वासु नाविक, आशिफ खान, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।