ChhattisgarhState
कबीरधाम जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को कवर्धा में

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी 2026 को आचार्य पंथ गृंध मुनि नाम साहब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होगा।
समारोह का मुख्य अतिथि वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे। कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, सलामी और परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन भी होगा।


