CGSOS में आवेदन की प्रक्रिया अब दिसंबर तक, फेल होने वाले छात्र भी जमा कर सकेंगे फॉर्म
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपेन विद्यालय (CGSOS) में आवेदन की प्रक्रिया इस साल दिसंबर ( december)तक होंगे। इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल की ऑफीशियल( official) वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है।
फेल( fail) होने वाले छात्र 10वीं और 12वीं के छात्र भी भर आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर तक है। इच्छुक अभ्यर्थी www.sos.cg.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड( download) कर सकते है।
लेट फीस के साथ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन फॉर्म जमा
अप्रैल महीने के शेड्यूल में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के पास 16 जुलाई से 31 दिसंबर तक का समय होगा। इस समय अवधि के अंदर इन स्टूडेंट्स ( students) आवेदन फॉर्म और फीस जमा करनी होगी। इसके बाद लेट फीस के साथ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन फॉर्म( form) जमा किया जा सकेगा।