घर की पुरानी दीवार गिरी, ग्रामीण की हुई मौत
बिलासपुर : जिले के कोटा क्षेत्र में एक परिवार के उपर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट गया जब घर के एक सदस्य के ऊपर पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गई. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटैता की है.
बताया जा रहा है कि पटैता निवासी राकेश मलहोत्रा 45 वर्ष अपने घर में साफ सफाई का काम कर रहा था. तभी अचानक घर की पुरानी दीवार भरभराकर राकेश के ऊपर गिर गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घर में मौजूद परिजनों ने उसे तत्काल मलबे से बाहर निकाला.
आसपास के लोगों की मदद से कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरी जांच में उसे मृत घोषित कर दिया गया. कोटा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.