पेड़ से टकराई बाइक, दो बाइक सवारों की मौके पर मौत

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना ग्राम फरसकोट के पास हुई।
हादसे के समय रावघाट थाना प्रभारी रामकुमार साव भानुप्रतापपुर की ओर जा रहे थे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख के अनुसार, डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम ठेमा निवासी जोहर सिंह पटेल (55 वर्ष) और अशोक कुमार पटेल (50 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार थे। दोनों अपने भतीजे की शादी के लिए लड़की देखकर अंतागढ़ से लौट रहे थे, तभी फरसकोट के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
पुलिस ने देर शाम दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।



