विधानसभा में गूंजा मानव तस्करी का मामला, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया बड़ा बयान…
रायपुर। विधानसभा का 16वां दिन भी हंगामेदार रहा। पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों कोई लेकर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। तो वहीं विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते भी नजर आएं। इसी बीच प्रदेश भर से लापता लोगों के मामले को लेकर भाजपा के सदस्य व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण भी लाया।
सदन की कार्रवाई के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा प्रदेश में लापता लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, उन्होंने इससे जुड़े सवाल भी किये। इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीते पांच साल में मानव तस्करी के 176 मामला दर्ज किया गया है। मानव तस्करी में लापता 744 में से 740 को रेस्क्यू किया गया है। 421 आरोपियों की गिरफ्तारी, 26 प्रकरण, 50 कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री ने सदन में जवाब देते हुए बताया कि बीते 33 माह में 46 हजार 746 लोगों की सूचना दर्ज की गई। अवयस्क 9 हजार 997 में से 8 हजार 892 को वापस लाया गया है। 27 हजार 623 में से 20 हजार 485 महिलाओं को वापस लाया गया है, ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 51 बालक 453 बालिकाओं को वापस लाया गया है।