Chhattisgarh
कांकेर कोतवाली थाना प्रभारी बदले, जितेंद्र साहू को सौंपी गई कमान

कांकेर। जिले में नए पुलिस अधीक्षक के पदभार संभालने के बाद पुलिस विभाग में प्रशासनिक सख्ती और फेरबदल का सिलसिला जारी है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर को उनके पद से हटा दिया गया है।
पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अजाक थाना प्रभारी जितेंद्र साहू को कोतवाली थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।
नए थाना प्रभारी की पदस्थापना से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा पुलिसिंग में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।



