सघन अभियान का असर : अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई तेज, 15 दिनों में 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त

रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अंतरराज्यीय सीमाओं से लगे जिलों में सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रायगढ़ जिले में पिछले 15 दिनों में 30 प्रकरणों में कुल 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एक करोड़ रुपये से अधिक है। जब्त धान के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले की सभी अंतरराज्यीय एवं आंतरिक सीमाओं पर 24×7 निगरानी सुनिश्चित की गई है। 24 चेकपोस्टों पर तीन पालियों में चार-चार टीमों की ड्यूटी लगाई गई है तथा अनुविभागीय स्तर पर विशेष निगरानी दल सक्रिय हैं। कलेक्टर ने आमजन एवं किसानों से अवैध धान परिवहन या भंडारण की सूचना निकटतम पुलिस थाना, तहसील कार्यालय अथवा चेकपोस्ट पर तत्काल देने की अपील की है।
सुचारु रूप से चल रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु 105 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी केंद्रों में शासन के निर्देशानुसार चेकलिस्ट के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें 15 केंद्र संवेदनशील एवं 4 केंद्र अति-संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। अवैध धान की आवाजाही रोकने के लिए 24 चेकपोस्ट भुईंयापाली, बेलरिया, लारा, रेंगालपाली, एकताल, जमुना, तोलमा, हाड़ीपानी, लमडांड, हमीरपुर, मेनरोड हाटी, गोलाबुड़ा, फतेपुर, केशरचुंवा, टांगरघाट, बिजना, बरकछार, उर्दना बैरियर, बोईरदादर बैरियर, पलगड़ा, भालूनारा, बाकारुमा बैरियर, ऐडू बैरियर एवं रीलो बैरियर पर स्थापित हैं।
डिजिटल सुविधाएं एवं पारदर्शिता
धान खरीदी प्रक्रिया को पूर्णतः डिजिटल एवं पारदर्शी बनाने हेतु “तुंहर टोकन” मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन जारी किए जा रहे हैं। सोसायटी संचालक प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे से टोकन जारी कर रहे हैं। टोकन सात दिन तक वैध रहते हैं तथा आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य है। सेवा सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे किसान प्रतिदिन 10 हजार रुपये तक नकद आहरण कर सकते हैं।
जिला स्तरीय जांच समिति गठित
सुगम एवं पारदर्शी धान खरीदी सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय जांच समिति गठित की गई है। समिति में अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, जिला विपणन अधिकारी कु. जान्हवी जिलहरे, उप आयुक्त सहकारिता व्यास नारायण साहू, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सी आदि नारायण एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एस.पी. सिंह शामिल हैं।



