राज्यपाल ने IPS प्रोबेशनर्स को दिए व्यवहारिक policing के सूत्र: कहा—मानवीय दृष्टिकोण और संवेदनशीलता से बनेगी पुलिस की सकारात्मक छवि

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने कहा है कि पुलिस को आम नागरिकों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए संवेदनशील व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ पुलिस का रवैया ही उसकी छवि निर्धारित करता है, इसलिए पीड़ितों की सहायता के लिए पुलिस अधिकारी हमेशा तत्पर रहें।
राज्यपाल डेका ने यह बात भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अधिकारियों से राजभवन में मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने नए अधिकारियों को जिम्मेदारी, अनुशासन और सहानुभूति के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि जनता का विश्वास पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे व्यवहार और सेवा भावना से मजबूत किया जा सकता है।
भेंट के दौरान राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी रायपुर के निदेशक अजय कुमार यादव, अकादमी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला भी मौजूद रहे।
राज्यपाल से भेंट करने वाले परीवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों में आदित्य कुमार, अंशिका जैन, बनसोडे प्रतीक दादासाहेब और साकोरे मानसी नानाभाऊ शामिल थे।



