National

LIVE: 79वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन, ‘नया भारत’ थीम पर बोले…

नई दिल्ली। देश आज आजादी का 79वां पर्व मना रहा है। राजधानी दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस का थीम “नया भारत” रखा गया है। ऐतिहासिक प्राचीर पर हजारों नागरिक मौजूद हैं, वहीं पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न भी मना रहा है।

85 गांवों के सरपंच बने विशेष अतिथि
इस बार के समारोह में 85 गांवों के सरपंचों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। उनके साथ देशभर से आए मेहमानों ने लाल किले के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

दिल्ली में चाक-चौबंद सुरक्षा
राष्ट्रीय पर्व के मद्देनज़र राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रही। लाल किले और आसपास के इलाकों में 11 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई, जबकि 3 हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात प्रबंधन में लगे रहे। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स, विजिलेंस टीम, एंटी-ड्रोन यूनिट, सीसीटीवी कैमरे और अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम से सुरक्षा को और पुख्ता किया गया।

समारोह की मुख्य झलकियां

  • सुबह 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया।
  • रक्षा बलों के जवानों ने सलामी दी।
  • सुबह 7:35 बजे तिरंगा फहराने के बाद गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।
  • 21 तोपों की सलामी के बीच पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर पर पहुंचे।
  • 7:37 बजे नेशनल फ्लैग गार्ड के जवानों ने सलामी दी, जिसमें वासुयेना बैंड, अग्निवीर और संगीतकारों ने भाग लिया।
  • 7:45 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और भविष्य के विजन पर विस्तार से चर्चा की।

पढ़ें स्वतंत्रता दिवस परेड के पल-पल की खबर

August 15, 08:48

पूर्वी भारत को देश की बराबरी में ला रहे हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों को देश की मुख्य धारा में लाने का काम सरकार कर रही है। जो इलाके पिछड़े हैं, उन्हें आगे लाने की कोशिश की जा रही है। पूर्वी भारत के भविष्य को बदलने की कोशिश हो रही है।’

August 15, 08:48

देश में 3 करोड़ लखपती दीदी बन चुकी हैं: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी, ‘नारीशक्ति का लोहा हम सब मानते हैं। देश को बढ़ाने में नारीशक्ति छाई हुई हैं। आज गर्व के साथ नारी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। NDA में पहली महिला कैडेट्स पासआउट हुईं, देश गर्व से भर गया। नमो ड्रोन दीदी की नई पहचान बनीं। हमने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया था। इस लक्ष्य को हम समय से पूरा करने कर लेंगे। अब तक 2 करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं।’

August 15, 08:42

रेहड़ी-पटरी वाला भी UPI से पैसे ले रहा है: पीएम मोदी

मैंने गरीबी किताबों में नहीं पढ़ी है, मैं जानता हूं। सरकार में रहा हूं, मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए। सरकार देश के नागरिकों के जीवन में होनी चाहिए। दलित, पीड़ित वंचिंत हों, उनके लिए सरकारें प्रो एक्टिव हों, प्रो पीपल हों, उस दिशा में हम हर दिन कोशिश कर रहे हैं, हम हर दिन सरकार की योजनाओं पर काम कर रहे हैं, सामाजिक न्याय का संतृत्पीकरण पर ध्यान दे रहे हैं। गरीबों को उनका हक मिले, जनधन अकाउंट खोले गए, सिर्फ बैंक का अकाउंट खोलने के लिए नहीं था। हमने जनता में सामर्थ्य जगाया है। आयुष्मान भारत, जनता के आरोग्य का मंत्र है। रेहड़ी पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू किया गया है। यूपीआई से पैसे ले रहा है, दे रहा है। यह बदलाव तक आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। जमीन से जुड़ी हुई हुई योजनाएं, बदलाव लाने का मंत्र था।

August 15, 08:40

रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का मंत्र देश के लिए जरूरी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमें किसी की भी लकीर छोटी नहीं करनी है। किसी की लकीर को छोटा करने में हमें अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है। हमें अपनी लकीर लंबी करनी है। हम अगर अपनी लकीर लंबी करते हैं तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी और ऐसे समय में जब वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है तो समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोते नहीं रहें बल्कि हिम्मत के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहे। अगर हमने ये रास्ता चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता। उन्होंने कहा कि बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा है, लेकिन अब हमें और नई ताकत से जुटना है।’

August 15, 08:35

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का पीएम ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं बड़ी योजना का ऐलान कर रहा हूं। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना। युवाओं को सरकार 15 हजार रुपये देगी। कंपनियां जो रोजगार देंगी उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह 3.50 करोड़ नौजवानों को रोजगार देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस योजना को 1 लाख करोड़ की योजना युवाओं के लिए लागू कर रहे हैं। आज से पीएम विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान को 15 हजार रुपये सरकार से दिए जाएंगे। कंपनियों को भी नए रोजगार देने के अवसर देगा, उनको भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पीएम विकसित भारत रोजगार योजना 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के नए मौके देगी। सभी नौजवानों को बधाई देता हूं।’

August 15, 08:34

पीएम मोदी ने दिया वोकल फॉर लोकल का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को कहना चाहता हूं कि ये किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं है। भारत सभी का है। हम वोकल फॉर लोकल को सभी भारतीयों का मंत्र बनाएं। भारत के लोगों के पसीने से बनी भारत की चीजें, जिनमें हमारे लोगों की मेहनत की महक हो, हम वही चीजें खरीदें। देश देखते ही देखते बदल जाएगा।’

August 15, 08:31

GST रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं: पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दीपावली पर देश को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। उन्होंने कहा है कि देश, अब नेक्स्ट जनरेशनल GST रिफॉर्म लेकर आ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है। इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं। बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो। हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी।’

August 15, 08:27

EV जरूरत है, युवाओं से है उम्मीद: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘EV के लिए जिन चीजों के जरूरत है, वे हमारी होनी चाहिए। कोविड के समय काफी चीजों के लिए विदेशों पर निर्भर थे। इसके बाद कई चीजें भारत के युवाओं ने बनाईं। हमने वैक्सीन बनाई। आज लाखों स्टार्टअप्स देश को इनोवेशन को ताकत दे रहे हैं। मुद्रा योजना से करोड़ों युवा, बेटियां अपना खुद का कारोबार कर रहे हैं। दूसरों को भी अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत दे रहे हैं।’

August 15, 08:27

भारत अब खिलौने एक्सपोर्ट करता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘विमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप ने कमाल कर दिया है। उनके प्रोडक्ट्स दुनिया में जाने लगे हैं। मैंने मन की बात में खिलौनों की बात की थी। आज मेरा देश खिलौने एक्सपोर्ट करने लग गया है। देश के लोगों हर रुकावटों से मुक्ति मिले तो लोग कर सकते हैं। दोस्तों, अपने आइडियाज को मरने मत देना। ये आने वाली पीढ़ी को रास्ता दिखाएगा। आइए, इनीशिएटिव लीजिए। सरकार के नियमों में बदलाव करना है, मुझे बताइए। 2047 दूर नहीं है, हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते। ये आगे बढ़ने का अवसर है। सरकार और मैं आपके साथ हूं। हम नया इतिहास बना सकते हैं।’

August 15, 08:23

भारत का धन भारत से बाहर क्यों जाए: पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘क्या हमें रिसर्च और पेटेंट में और ताकत नहीं लगाानी चाहिए? मैं नौजवानों से कहता हूं कि बायो-3 समझकर कदम उठाइए। हमें आपका सहयोग चाहिए। आज IT का युग है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक सब कुछ हमारा हो। आज दुनिया को हमने दिखा दिया है कि UPI के जरिए 50% ट्रांजैक्शंस हो रहे हैं। भारत का धन बाहर क्यों जाए।’ फर्टिलाइजर्स के लिए भी हमें दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है। देश के उद्योग जगत, प्राइवेट सेक्टर को कहना चाहता हूं कि फर्टिलाइजर्स का भंडार भर दें। अपना फर्टिलाइजर तैयार करें, दूसरों पर निर्भर न रहें।’

August 15, 08:14

भारत बनाएगा अपना स्पेश स्टेशन: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘स्पेस में भी हम अपने बलबूते पर आगे बढ़ रहे हैं। भारत का भी अपना स्पेस स्टेशन होगा, भारत इस पर काम कर रहा है। 140 करोड़ भारतवासी 2047 में विकसित भारत के संकल्प को परिपूर्ण करने के लिए ताकत से जुटे हैं। भारत आज हर सेक्टर आधुनिक तंत्र तैयार कर रहा है। यही हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। मैं अपने युवा, टैलेंटेड यूथ, हर के हर विभाग को आह्वान है कि हमारा अपना मेड इन इंडिया जेट इंजन होना चाहिए।’

August 15, 08:14

11 साल में 30 गुना बढ़ गई सौर ऊर्जा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हम पेट्रोल-डीजल, गैस को दूसरे देशों से लाखों रुपए खर्च करके लाना पड़ता है। हमने बीड़ा उठाया। 11 साल में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ चुकी है। हम नए डैम बना रहे हैं, ताकि हाइड्रोपावर का विस्तार हो और क्लीन एनर्जी मिले। ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर इन्वेस्टमेंट हो रहा है। न्यूक्लियर एनर्जी पर भी हम बड़े इनीशिएटिव ले रहा है। 10 रिएक्टर तेजी से काम कर रहे हैं। 2047 तक हम परमाणु ऊर्जा 10 गुना तक बढ़ाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।’

August 15, 08:14

21वीं सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवन है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भरता की दम पर सेना बिना रुके अपना काम करती रही। डिफेंस में हम आत्मनिर्भरता का लक्ष्य लेकर चले, उसके नतीजे दिखने लगे हैं। 21वीं सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवन है। जिन देशों ने टेक्नोलॉजी में महारत हासिल की, वे शिखर पर पहुंच गए। हम जब टेक्नोलॉजी के आयामों की बात करता हूं।’

August 15, 08:14

मेड इन इंडिया चिप्स भारत में आएंगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश में 50-60 पहले सेमी कंडक्टर को लेकर विचार शुरू हुआ। आज सेमीकंडक्टर जब दुनिया की ताकत बन गया, 50-60 पहले वो फाइलें अटक-लटक गई। सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई। कई देश सेमीकंडक्टर में महारत हासिल करके राज कर रहे हैं। आज हम उस बोझ से मुक्त होकर सेमीकंडक्टर के काम को आगे बढ़ाया है। इसी साल के अंत तक मेड इन इंडिया चिप्स भारत में आ जाएगी।’

August 15, 08:12

आत्मनिर्भरता क्षीण होने से सामर्थ्य क्षीण हो जाता है: पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से कहा, ‘आजादी के लिए कई लोगों ने अपनी जिंदगी खपा दी। उनके मन में एक ही भाव था- स्वाभिमान। गुलामी ने हमें निर्धन बना दिया। गुलामी ने हमें निर्भर भी बना दिया। दूसरों पर हमारी निर्भरता बढ़ती गई। आजादी के बाद करोड़ों का पेट भरना चुनौती थी, लेकिन हमारे किसानों ने अन्न के भंडार भर दिए। किसी भी देश के आत्मसम्मान की कसौटी आत्मनिर्भरता है। जो दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहता है, उसकी आजादी पर बड़ा प्रश्नचिह्न लग जाता है। जब निर्भरता की आदत लग जाए, यह खतरे से कम नहीं है। आत्मनिर्भरता का नाता सिर्फ आयात-निर्यात तक सीमित नहीं है। आत्मनिर्भरता का नाता हमारे सामर्थ्य से जुड़ा है। जब ये खत्म होने लगती है तो सामर्थ्य भी क्षीण हो जाता है। हमारे सामर्थ्य को बचाए, बनाए और बढ़ाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होना अनिवार्य है। ऑपरेशन सिंदूर में आत्मनिर्भरता की ताकत देखी। दुश्मन को पता भी नहीं चला कि कौन सा हथियार उन्हें खत्म कर रहा है।’

August 15, 08:06

सिंधू समझौता बेहद अन्यायपूर्ण था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारे देश के लोग स्पष्ट रूप से समझ गए हैं कि सिंधु समझौता कितना अन्यायपूर्ण और एकतरफा है। भारत से निकलने वाली नदियों का पानी हमारे दुश्मनों के खेतों को सींचता रहा है, जबकि मेरे अपने देश के किसान और धरती बिना पानी के प्यासी रहती है। यह एक ऐसा समझौता था जिसने पिछले सात दशकों से मेरे देश के किसानों को अकल्पनीय नुकसान पहुंचाया है। अब पानी पर अधिकार केवल भारत के किसानों का है।’

August 15, 08:03

‘ऑपरेशन सिंदूर, आक्रोश की अभिव्यक्ति’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पूरा भारत आक्रोशित था और पूरी दुनिया इस नरसंहार से स्तब्ध थी। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। पाकिस्तान में तबाही इतनी व्यापक है कि हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और रोज़ नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं। मुझे बहुत गर्व है कि लाल किले की प्राचीर से मुझे ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को नमन करने का अवसर मिल रहा है। हमारे वीर जवानों ने दुश्मन को उसकी कल्पना से परे सजा दी। 22 अप्रैल को सीमा पार से आतंकवादी पहलगाम आए और लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मार डाला। पूरा भारत आक्रोशित था और पूरी दुनिया इस नरसंहार से स्तब्ध थी। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। 22 अप्रैल के बाद, हमने अपने सशस्त्र बलों को पूरी छूट दे दी। वे रणनीति, लक्ष्य और समय तय करते हैं। हमारे बलों ने वो कर दिखाया जो कई दशकों से कभी नहीं हुआ था। हम दुश्मन की धरती में सैकड़ों किलोमीटर अंदर तक घुस आए और उनके आतंकवादी मुख्यालयों को जमींदोज कर दिया। पाकिस्तान में तबाही इतनी व्यापक है कि हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और प्रतिदिन नई जानकारी सामने आ रही है।’

August 15, 08:01

‘जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को कल्पना से परे सजा दी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज 15 अगस्त का एक विशेष महत्व भी मैं देख रहा हूं। आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे वीर, जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है।’

August 15, 08:01

प्रकृति परीक्षा ले रही है: लाल किले की प्रचीर से पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘प्रकृति हम सब की परीक्षा ले रही है। पिछले कुछ दिनों में प्राकृतिक आपदाएं, भू-स्खलन, बादलों का फटना जैसी आपदाएं हम झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम, राहत के काम और पुनर्वसन के काम में पूरी शक्ति से जुटी हुई है।’

August 15, 07:45

‘दुश्मनों को कल्पना से परे सजा दी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, ‘हमने दुश्मनों को कल्पना से परे सजा दी। आतंकी इमारतों को सेना ने खंडहर कर दिया। आतंकी, मानवता के दुश्मन हैं। भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को हम सहने वाले नहीं हैं। न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अरसे से चला आया है। अब ब्लैकमेल नहीं सहा जाएगा। आगे भी अगर दुश्मनों ने कुछ किया तो हमारी सेना तय करेगी, सेना की शर्तों पर, सेना जो समय निर्धारित करे उस पर, सेना जो लक्ष्य तय करे, उस लक्ष्य को हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। ऑपरेशन सिंदूर आक्रोश की अभिव्यक्ति है।’

August 15, 07:42

स्वतंत्रता सेनानियों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया है। उन्होंने कहा कि उनके अमर बलिदान की वजह से देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर कहा कि वह संविधान के लिए बलिदान देने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि देश अपने पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रति कृतज्ञ है।

August 15, 07:40

देखिए प्रधानमंत्री का ध्वजारोहण कार्यक्रम…

August 15, 07:07

सज गया लाल किला, चप्पे-चप्पे पर जवान, तैयारियां देखिए

लाल किला आज 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पूरी तरह सज गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर और बैनर भी यहाँ की सजावट का हिस्सा हैं।

August 15, 07:05

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फहराया तिरंगा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया है। उन्होंने देशवासियों सो स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं।

August 15, 07:04

one

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, ‘सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम उन सभी के आगे नतमस्तक हैं जिनके बलिदान से देश को स्वतंत्रता मिली। हम उन सभी के आगे नतमस्तक हैं जो आज भी देश की सीमाओं पर डटे हैं और हमारी रक्षा कर रहे हैं…इस स्वतंत्रता दिवस पर मेरा एक अनुरोध है। स्वतंत्रता के लिए आत्मनिर्भरता आवश्यक है। आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी आवश्यक है। हम सभी को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि जब हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो हमें नंबर 1 स्थान पर पहुंचना है। अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए, विशेष रूप से शिल्पकारों, स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय कलाकारों, एमएसएमई को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए, हमें अपने दैनिक जीवन में हर चीज में स्वदेशी का उपयोग करना चाहिए।’

August 15, 06:59

लाल चौक पर उमड़ने लगे लोग

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग लाल चौक पर बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं, सेल्फी ले रहे हैं। एक जमाने में लाल चौक, देश के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक था। साल 2019 के बाद हालात बदले, अब वहां पर्यटक जाते हैं, तिरंगा फहराते हैं, हालात सामान्य हैं।

August 15, 06:59

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद।’

August 15, 06:54

बंटवारे और आजादी के 78 साल, कितने अमीर हो पाए भारत-पाकिस्तान?

आज से ठीक 78 साल पहले भारत के नक्शे पर अंग्रेजों ने एक रेखा खींची और इसे दो हिस्सों में बांट दिया। इस तरह से जन्म हुआ पाकिस्तान का। वही पाकिस्तान जिसका ख्वाब मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था। यह जिन्ना की जिद ही थी, जिस कारण पाकिस्तान बन पाया। अगर शायद जिन्ना नहीं होते तो पाकिस्तान भी नहीं बन पाता। खैर, पाकिस्तान बना और भारत को एक ऐसा पड़ोसी मिला जो न तो खुद चैन से बैठता है और न ही बैठने देता है।

Chaiपुर
Show More

Nation Update

Our Mission NATION UPDATE News is the Best Online News Channel in Chhattisgarh. News is at the very core of an informed citizen, it builds awareness about the happenings around and such awareness can be crucial in taking decisions on a normal working day. At NATION UPDATE News, We believe that every news starts with a voice, a voice with concern that wants to discuss or criticise what’s happening around. So before becoming news, it first becomes the voice of masses, that’s what news is at NATION UPDATE News.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker