कांग्रेस से टिकट के लिए इस विधानसभा सीट से आया पहला दावेदार, जानें किस नेता ने राजधानी से ठोकी ताल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इस दौरान पार्टी को पहला आवेदन भी मिल गया है। सबसे पहले रायपुर दक्षिण विधानसभा से पहला आवेदन मिला है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कन्हैया अग्रवाल ने ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपा है। उन्होंने रायपुर दक्षिण सीट से दावेदारी की है। 2018 के चुनाव में भी दक्षिण सीट से ही कन्हैया अग्रवाल ने दांवेदारी की थी।
उल्लेखनीय है कि रायपुर दक्षिण भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल की सीट है। वे लगातार पिछले लगभग 30 सालों से रायपुर और दक्षिण सीट से जीतते आ रहे हैं। पिछली बार भी कन्हैया अग्रवाल ने बृजमोहन अग्रवाल के लिए चुनौती पेश करने की कोशिश की थी। कन्हैया अग्रवाल को बृजमोहन के हाथों बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।