Chhattisgarh
सत्ता परिवर्तन के साथ ही सुरु हुआ तबादलों का दौर…
रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता 4 दिंसबर को खत्म हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर शुरू हो गया है। रायपुर पश्चिम विधानसभा से जीते पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार के करीबी रहे अफसरों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वो अपने-अपने ट्रांसफर की तैयारी कर लें।
मुख्यमंत्री सचिवालय में अफसरों को हटाया गया...
वहीं प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ आधा दर्जन अफसरों को हटा दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री के 4 OSD और 2 निजी सचिव हैं। प्रदेश के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने भूपेश बघेल के इस्तीफा देने के घंटे भर बाद ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था।