स्कूल में अध्यक्ष उपाध्याय सचिव सहसचिव कोषाध्यक्ष की चुनाव करवाए गई , प्रिंसिपल शशि राय भूषण उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी…
बैकुंठपुर कोरिया चरचा ! के प्रिंसिपल शशि राय भूषण के द्वारा बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया के द्वारा हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल चरचा मे दिनांक 28 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से स्कूल में अध्यक्ष उपाध्याय सचिव सहसचिव कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव करवाया गया !
इस प्रक्रिया से बच्चों में चुनाव के लिए काफी उत्साह देखा गया कक्षा पांचवी से लेकर 12वीं तक के 360 बच्चे इस चुनाव में हिस्सा लिया कक्षा 12 वी से 6 बच्चे एवं कक्षा 11 वी से 3 बच्चे इन पदों के लिए अपना नामांकन किए।
अध्यक्ष पद पर दीपांशु गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा, सचिव मेघना केवट, सह सचिव जागृति सिंह प्रीति कोषाध्यक्ष नीलम सिंह, चुने गये।
उसके बाद बच्चों के सामने अपनी बातों को रखा अपने पक्ष में बच्चों को समझाया उसके बाद चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए वोट डालने के लिए एक-एक बच्चे को अपनी पर्ची लेकर के मतदान पेटी में डालने को कहा गया सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से अपने मत का प्रयोग किया चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए विशेष रुप से राजाराम देवांगन किरण वर्मा शिल्पी सरकार निशान्त खान मिंटू कुमार उपाध्याय जयदेव पांडे मोहम्मद शफीक अहमद l अध्यक्ष पद पर दीपांशु गुप्ता उपाध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा सचिव मेघना केवट सह सचिव जागृति सिंह प्रीति कोषाध्यक्ष नीलम सिंह चुने गए सभी छात्र छात्राओं को स्कूल के प्रिंसिपल और मैडम सर की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।