Chhattisgarh
जिला प्रशासन ने स्कूल बसों की सुरक्षा जांच अभियान चलाया, 10 बसों में गंभीर खामियां पाई गई

दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 9 और 10 जनवरी को दो दिवसीय विशेष जांच शिविर आयोजित किया। इस दौरान 69 स्कूल बसों की गहन जांच की गई और तकनीकी फिटनेस एवं सुरक्षा मानकों की पड़ताल की गई।
जांच में 10 बसों में गंभीर खामियां पाई गईं, जिनमें अग्निशमन यंत्रों की वैधता समाप्त होना शामिल है। बस संचालकों पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें चेतावनी दी गई। खामियां दूर करने के लिए समय-सीमा तय की गई है और अगली जांच में परमिट निलंबन की संभावना जताई गई है।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों के लिए सुरक्षित बस का चयन करें। अधिकारियों ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।



