छत्तीसगढ़ में मतदाता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई तारीख

रायपुर. छत्तीसगढ़ सहित देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। छह राज्यों में समय सीमा आगे बढ़ाई गई है, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। अब प्रदेश में मतदाता फॉर्म 18 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे।
राज्य में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन अभी भी हजारों आवेदन आयोग तक नहीं पहुंचे हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं ने निर्धारित समय में फॉर्म जमा नहीं किया, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।
आयोग के अधिकारियों के अनुसार यह प्रक्रिया मतदाता सूची के सुधार और अद्यतन के लिए आवश्यक है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के नए मतदाताओं को शामिल किया जाएगा, वहीं मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे। इसके अलावा गलत नाम या पते भी संशोधित किए जाएंगे।



