देश को जल्द मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, चुनाव आयोग ने शुरू की प्रक्रिया, NDA को बहुमत का भरोसा

नई दिल्ली। देश को जल्द ही नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है, क्योंकि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से सोमवार रात इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया में राज्य विधानसभा और विधान परिषदों की कोई भूमिका नहीं होती। वर्तमान में लोकसभा की 543 में से 1 सीट और राज्यसभा की 245 में से 5 सीटें खाली हैं। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनने के लिए कुल 786 में से 780 सांसद मतदान करेंगे।
बहुमत का गणित
उपराष्ट्रपति बनने के लिए 394 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है। इस समय एनडीए के पास लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 129 यानी कुल 422 सांसद हैं, जिससे यह साफ है कि NDA आसानी से अपने उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति बना सकती है।
NDA को बढ़त
NDA के पास बहुमत से ज्यादा संख्या बल होने के कारण यह लगभग तय माना जा रहा है कि उनके उम्मीदवार को ही उपराष्ट्रपति चुना जाएगा। हालांकि अभी तक NDA ने अपने आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन तैयारियां पूरी तरह शुरू हो चुकी हैं।
कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी होने की संभावना है। उम्मीदवारों के नामांकन, नाम वापसी और मतदान की तिथि की घोषणा भी जल्द हो सकती है।