प्रदेश में शीतलहर का असर जारी, 10 से अधिक जिलों में अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के चलते कई इलाकों में न्यूनतम तापमान फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।
हालांकि, सोमवार को ठंड में हल्की कमी देखी गई, जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बावजूद मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड बने रहने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर सहित 10 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इनमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, जशपुर और बलरामपुर शामिल हैं। विभाग के अनुसार शीतलहर के प्रभाव से इन जिलों में तापमान में और गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी रायपुर में आज भी कड़ाके की ठंड बनी रहेगी। हालांकि रायपुर सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना कम है।



