चकरभाठा : चालीसा महोत्सव के लिए 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का दो दिन अस्थायी ठहराव, देखें लिस्ट

रायपुर/बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने चकरभाठा में 30 एवं 31 दिसंबर 2025 को आयोजित चालीसा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को चकरभाठा स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया है। यह सुविधा केवल इन दो दिनों के लिए रहेगी।
निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव रहेगा:
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस 21:06 बजे पहुंचेगी तथा 21:08 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस 06:39 बजे पहुंचेगी तथा 06:41 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 14:34 बजे पहुंचेगी तथा 14:36 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 10:19 बजे पहुंचेगी तथा 10:21 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 18:02 बजे पहुंचेगी तथा 18:04 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 09:14 बजे पहुंचेगी तथा 09:16 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस 18:27 बजे पहुंचेगी तथा 18:29 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस 08:43 बजे पहुंचेगी तथा 08:45 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 15:36 बजे पहुंचेगी तथा 15:38 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 14:00 बजे पहुंचेगी तथा 14:02 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 20:40 बजे पहुंचेगी तथा 20:42 बजे रवाना होगी।
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 05:25 बजे पहुंचेगी तथा 05:27 बजे रवाना होगी।
उरुली में भंडारा उत्सव के लिए तीन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
रेलवे ने श्री प्रयागधाम उरुली में दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक आयोजित वार्षिक भंडारा उत्सव के लिए तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को उरुली स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है।
25 दिसंबर 2025 को बिलासपुर से रवाना गाड़ी संख्या 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस उरुली में 08:17 बजे पहुंचेगी तथा 08:18 बजे रवाना होगी।
14 एवं 15 जनवरी 2026 को पुणे से रवाना गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस उरुली में 18:50 बजे पहुंचेगी तथा 18:51 बजे रवाना होगी।
10 एवं 11 जनवरी 2026 को हावड़ा से रवाना गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस उरुली में 06:14 बजे पहुंचेगी तथा 06:15 बजे रवाना होगी।
शहीदी जोड़ मेला के लिए सरहिंद में तीन ट्रेनों का ठहराव
फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित शहीदी जोड़ मेला के लिए तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को सरहिंद स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।
24 दिसंबर 2025 को दुर्ग से रवाना गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस सरहिंद में 11:31 बजे पहुंचेगी तथा 11:33 बजे रवाना होगी।
26 दिसंबर 2025 को विशाखापटनम से रवाना गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस सरहिंद में 18:58 बजे पहुंचेगी तथा 19:00 बजे रवाना होगी।
25 दिसंबर 2025 को जम्मूतवी से रवाना गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस सरहिंद में 09:59 बजे पहुंचेगी तथा 10:01 बजे रवाना होगी।



