Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ बंद का असर कोरबा में दिखा: पान, चाय एवं सब्जी दुकानें बंद

कोरबा: छत्तीसगढ़ बंद का असर बुधवार सुबह से कोरबा शहर में स्पष्ट दिखाई दिया। मुख्य चौक-चौराहों पर बंद समर्थक जुटने लगे। निहारिका घंटाघर, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी तथा टीपी नगर क्षेत्र में समर्थकों ने दुकानों को बंद कराया।
बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कई स्थानों पर सुबह खुली दुकानों को समर्थकों ने शांतिपूर्ण निवेदन से बंद कराया। पान ठेले, चाय दुकानें तथा सब्जी विक्रेता शुरुआत में खुले थे, जिन्हें बाद में बंद कराया गया। कुछ होटल एवं फैंसी स्टोर भी खुले मिले, जिन्हें समझाइश देकर बंद कराया गया। बंद के कारण शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।



