Crime
खून से लतपत हुई राजधानी, आरोपियों ने गला रेतकर युवक को उतारा मौत के घाट, और फिर…
रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अपराध अब बे लगाम होते जा रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर से हर रोज लूट, चाकूबाजी और हत्या जैसी कई घटनाओं की खबर सामने आते रहती है। हर रोज राजधानी के किसी न किसी इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता है। इसी कड़ी में राजधानी से एक और हत्या की खबर सामने आई है।
खबर है कि राजधानी रायपुर के गुढयारी इलाके में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है।