जनकपुर में बनेगा एमसीबी जिले का पंचायत कार्यालय, भरतपुर की जनता कर रही चक्का जाम…
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। हाल ही में कोरिया जिले से अलग होकर नए जिला बने एमसीबी जिले में चुनाव से पहले एक बार फिर विरोधों का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार जनकपुर, भरतपुर के लोगों द्वारा आज चक्काजाम किया गया है।जिला पंचायत भवन के निर्माण को लेकर ख चक्का जाम किया गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मनेन्द्रगढ़ से 110 किमी दूर जनकपुर और कोटाडोल जैसे दूरस्थ क्षेत्रो में जिला स्तर के एक भी कार्यालय नही हैं, नेताओ ने अपनी मनमर्जी दिखाई और जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ बना दिया।जिससे जनकपुर के लोग खुद को छला महसूस कर रहे है। नाराज भरतपुर वासी आज जनकपुर में चक्काजाम कर दिया गया है, जहां काफी संख्या में लोग मौजूद है।
बता दें कि नाराज लोग सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। दरअसल, नए जिला एमसीबी में दूरस्थ भरतपुर को कुछ भी नही मिला है, काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे है, कोटाडोल के लोगो को अब जिला अस्पताल के लिए चिरमिरी तक का सफर करना होगा, इस तरह यहां के लोगो की परेशानी बढ़ गई है। जिसे लेकर अब एक वर्ष पूरे होने को है, 9 सितंबर 2022 को जिले की आधारसिला रखी गई थी।
एक साल होने को दो चार दिन बचे है, चुनाव सिर पर है ऐसे में अब लोग अपनी नाराजगी लेकर सामने आने लगे है। क्षेत्र में वैसे लोगो की नाराजगी दूर करने के लिए खुद मुख्यमंत्री का दौरा होना है सूत्र बताते है जिसमे वो जनकपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा कर सकते है, इसके अलावा जिले के किसी बड़े कार्यालय देने की घोषणा भी कर सकते है। देखना है सरकार जनकपुर के लिए क्या करती है।