ChhattisgarhCrime
भिलाई में अंडर ब्रिज के पास बोरे में मिली अज्ञात महिला की लाश, हत्या की आशंका

भिलाईनगर। सुपेला थाना क्षेत्र के चंद्रा मौर्या टॉकीज अंडर ब्रिज के समीप एक बोरे में बंद अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुपेला पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे राहगीरों ने अंडर ब्रिज के पास बोरे में लाश होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बोरे की जांच की।
बोरे में एक महिला की लाश मिली, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। पंचनामा कार्यवाही पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस महिला की पहचान और हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।



