रायगढ़ रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पहचान की कोशिश जारी

रायगढ़। रायगढ़ रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को जेएसपीएल ब्लॉक और रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरी पर कटे हुए हालत में एक शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष के आसपास आंकी गई है। मृतक के शरीर पर गुलाबी और पीले रंग का कंबल लिपटा हुआ था तथा पैरों में काले रंग की रबर चप्पल पहनी हुई थी।
शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण उसे अस्पताल की मर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में शव के फोटोग्राफ साझा कर मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक की पहचान से संबंधित कोई जानकारी हो तो तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 9479193209 पर संपर्क कर सहयोग करें।



