स्टंटबाजी के दौरान बाइक हुई हादसे का शिकार, दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल

बलरामपुर। जिले में स्कूल जाते समय छात्रों के साथ एक गंभीर हादसा हो गया। तेज रफ्तार और स्टंटबाजी के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उस पर सवार दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर तीन छात्र सवार थे और वे स्कूल जा रहे थे। रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में रास्ते के दौरान तेज गति और स्टंटबाजी करते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो छात्र उछलकर सड़क पर गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घायल दोनों छात्र रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के गैना स्कूल के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाई स्पीड और स्टंटबाजी ही हादसे की मुख्य वजह रही। घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं एबीओ विनोद पंत मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।



