सक्ती में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया अटल परिसर का लोकार्पण…

सक्ती, छत्तीसगढ़: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज सक्ती जिले में अटल परिसर का लोकार्पण किया और कुल 48 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
सक्ती के विकास का नया अध्याय...

सक्ती नगर पालिका में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित अटल परिसर का लोकार्पण करते हुए उन्होंने तीन करोड़ नौ लाख रुपए की लागत से सोसायटी चौक से बुधवारी बाजार होते हुए गुरुनानक कॉम्प्लेक्स तक बी.टी. रोड का निर्माण, चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही चार करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन भी किया गया।
युवाओं और शहर के लिए बड़ा तोहफा...

अरुण साव ने शहर के विकास के लिए अतिरिक्त घोषणाएँ भी की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख रुपए, तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने नगर पालिका के अध्यक्ष को शहर के विकास के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए के कार्यों का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए और तत्काल मंजूरी देने का आश्वासन दिया।
85 करोड़ रुपए की लागत से चल रही जल आवर्धन योजना अंतिम चरण में...

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके नए आवासों की चाबियाँ दी गईं। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए। शहर की स्वच्छता दीदियों और स्वच्छता मित्रों को भी सम्मानित किया गया। अरुण साव ने कहा कि नालंदा परिसर के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को बेहतर वातावरण मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार मोदी जी की हर गारंटी को पूरा करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।