सूरजपुर में गजराज का आतंक, गाय तलाशने गए पूर्व उपसरपंच को हाथी ने कुचला, मौत, तीन मौके से भागे

सूरजपुर। जिले के रामकोला वन परिक्षेत्र में शनिवार को हाथियों के हमले में पूर्व उपसरपंच की मौत हो गई। वह तीन अन्य लोगों के साथ जंगल में भटकी गाय की तलाश और जड़ी-बूटी लेने पहुंचे थे। इसी दौरान हाथियों के झुंड से सामना हो गया, जिसमें एक हाथी ने आक्रामक होकर पूर्व उपसरपंच पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार चार लोग दोपहर में बाइक से जंगल गए थे। लौटते समय अचानक हाथियों का झुंड सामने आ गया। हाथियों की आक्रामकता के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई, जबकि अन्य तीन लोग किसी तरह भागकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संबंधित क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए लोगों को जंगल में प्रवेश न करने की सलाह दी गई थी, इसके बावजूद वे कम समय में लौटने की बात कहकर जंगल चले गए। घटना के बाद क्षेत्र में एहतियात बढ़ा दी गई है।



