नानदमाली प्राथमिक शाला में शिक्षक युक्तियुक्तकरण से सुधरी शिक्षा की गुणवत्ता

सरगुजा। प्राथमिक शाला नानदमाली में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य शासन ने युक्तियुक्तकरण योजना के तहत अतिरिक्त शिक्षकों की पदस्थापना की। इससे विद्यालय का शैक्षिक वातावरण पूरी तरह बदल गया है और बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
शिक्षकों की नई टीम...
विद्यालय में वर्तमान में कुल 123 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। पहले शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब कुल 5 शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं:
- प्रधान पाठक: श्रीमती पुष्पा बड़ा
- सहायक शिक्षक: दीनानाथ कैवर्त
- सहायक शिक्षक: श्रीमती पुष्पा पंडो
- सहायक शिक्षक: हरी चंद पटेल
- युक्तियुक्तकरण के तहत नवीन पदस्थापित: श्रीमती नीलिमा सिंह
बच्चों को मिला व्यक्तिगत मार्गदर्शन...
नवीन शिक्षक पदस्थापना के बाद प्रत्येक कक्षा को समुचित शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलने से पढ़ाई अब व्यवस्थित और सरल ढंग से संचालित हो रही है। बच्चों को पर्याप्त समय और व्यक्तिगत ध्यान मिलने से उनकी सीखने की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।

अभिभावकों की खुशी...
अभिभावकों ने कहा कि पहले शिक्षक की कमी से बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह जाती थी, लेकिन अब परिस्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं। उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल शैक्षिक स्तर सुधर रहा है, बल्कि गांव का शैक्षिक वातावरण भी सकारात्मक बना है।
सरकार की पहल...
प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार शिक्षक-छात्र अनुपात संतुलित रखने में लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में ग्रामीण अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना प्राथमिकता है, ताकि किसी भी बच्चे का भविष्य संसाधनों की कमी से प्रभावित न हो।