Chhattisgarh
तरन्नुम वर्मा मलिक प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ पहुंचीं, पति पहले से संचालक उद्योग के पद पर कार्यरत

रायपुर। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की 2005 बैच की अधिकारी तरन्नुम वर्मा मलिक ने प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ शासन ज्वाइन कर लिया है।
इससे पूर्व वे संयुक्त आयकर आयुक्त (अपील), भिलाई सहित अन्य पदों पर कार्यरत थीं। अभी उनका विभागीय पदस्थापना आदेश जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार उन्हें वित्त विभाग में संचालक स्तर का दायित्व सौंपा जा सकता है।
श्रीमती तरन्नुम वर्मा मलिक के पति प्रभात मलिक वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में संचालक (उद्योग) के पद पर कार्यरत हैं।



