
उन्नाव (उत्तर प्रदेश)। वक़्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन चुका है, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस कानून को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध देखा जा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड कर्नल पर कैब में सफर के दौरान जानलेवा हमला हुआ।
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड कर्नल सूर्य प्रकाश सिंह, जो इस समय कानपुर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, 4 अप्रैल की रात करीब 10 बजे ओला कैब से कानपुर कैंट से लखनऊ लौट रहे थे। सफर के दौरान वे अपने मोबाइल पर वक्फ संशोधन कानून को लेकर किसी से बातचीत कर रहे थे। यह बात कैब ड्राइवर वसीम को नागवार गुजरी और उसने पहले कर्नल से बहस शुरू की, फिर गाली-गलौज करने लगा।
कर्नल सिंह के अनुसार, ड्राइवर वसीम ने अपने मोबाइल से एक व्हाट्सएप ग्रुप में लाइव लोकेशन और कुछ संदिग्ध संदेश भेजे। इसके कुछ देर बाद कैब को रास्ते में रोक दिया गया, जहां 5-6 युवक पहुंचे और उन पर डंडों और नुकीले पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में कर्नल गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर गिर पड़े। होश आने पर उन्होंने खुद को हमलावरों के बीच पाया।
कर्नल का आरोप है कि हमलावरों ने उनकी पिछली जेब से जरूरी कागजात और करीब 3,000 रुपये लूट लिए। उन्होंने हमलावरों में एक आरिफ नामक युवक की पहचान की और बताया कि अधिकतर हमलावर मुस्लिम समुदाय से थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कर्नल सिंह ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज के आने तक पुलिस का रवैया हमलावरों के प्रति नरम था। उन्होंने उन्नाव के अचलगंज थाने में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।