X पर लगा 12 करोड़ यूरो का जुर्माना, जानें वजह

टीआरपी डेस्क। एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूरोपियन यूनियन ने डिजिटल सर्विसेज एक्ट (DSA) के तहत ट्रांसपेरेंसी नियमों का पालन न करने पर 12 करोड़ यूरो (लगभग 1,257 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है।
यूरोपियन यूनियन का कहना है कि X ने वेरिफाइड अकाउंट से जुड़े ब्लू चेकमार्क सिस्टम को लेकर उपयोगकर्ताओं को भ्रामक जानकारी दी। आरोप है कि कंपनी बिना उचित वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लोगों को ब्लू चेकमार्क प्रदान कर रही है। इस मामले में यूरोपियन यूनियन ने 2024 में X के खिलाफ जांच शुरू की थी।
कंपनी का दावा है कि ब्लू टिक देने से पहले वह वेरिफिकेशन करती है, लेकिन ईयू की जांच में पाया गया कि वेरिफिकेशन प्रक्रिया प्रभावी नहीं है। इसके कारण अकाउंट की प्रामाणिकता तय करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही अथॉरिटी ने बताया कि X अपने विज्ञापन संग्रह से जुड़ी ट्रांसपेरेंसी आवश्यकताओं को भी पूरा करने में विफल रहा है और प्लेटफॉर्म पर संबंधित डेटा की महत्वपूर्ण कमी है।
ईयू ने X को 60 वर्किंग डेज का समय दिया है, जिसमें उसे आयोग को पूरी जानकारी प्रस्तुत करनी होगी। इसके अलावा कंपनी को 90 दिनों के भीतर एक विस्तृत एक्शन प्लान भी देना होगा। ईयू ने यह भी कहा कि टिकटॉक ट्रांसपेरेंसी जरूरी प्रावधानों को समय पर लागू करके ऐसे जुर्माने से बच गया।



