मताधिकार के लिए जागरूक कर रहीं बेटियां, निर्वाचन अधिकारी दिला रहे शपथ

बिलासपुर। शहर से लेकर गांव में जगा रहीं जागरूकता की अलख, रैली के जरिए कर रहीं जागरूक भारत निर्वाचन आयोग ने मताधिकार को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। नवंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसे देखते हुए आयोग अब पूरी तरह मिशन मोड में आ गया है।
आयोग के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस बार उनके अभियान को आगे बढ़ाने और सफल करने का बेड़ा बेटियों ने उठा ली है। बेटियां पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं फिर गांव की गलियों में रैली के जरिए मम्मी, पापा, चाचा, चाची के अलावा गांव के बड़े बुजुर्गों को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रही हैं। बेटियां हाथ जोड़ रही हैं और समधुर गीतों के माध्यम से अपने अभियान को प्रभावी बनाने की कोशिश भी कर रही हैं।
अभियान को सफल बनाने बेटियों के आगे आने से आयोग के अफसरों ने भी राहत की सांस ली है। ऐसा नहीं कि आयोग ने विधानसभा या लोकसभा चुनाव से पहले मताधिकार को लेकर अभियान न चलाया हो। प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाया जाता रहा है। इसके चलते प्रभावी नहीं बन पाता था। इस बार कुछ अलग अंदाज में मताधिकार को लेकर अभियान की शुरुआत की गई है।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों के जरिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचलों में स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं अभियान चला रही हैं। कोटा ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगीकला, कोटा की स्कूली छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्राओं द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। अपने अभियान को प्रभावी बनाने के लिए बेटियां मानव श्रृंखला भी बना रही हैं।
पिंक मतदान केंद्र में सुविधा
बीते विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पिंक मतदान केंद्र की स्थापना की थी। यहां केवल महिलाओं को ही मतदान करने की सुविधा दी गई थी। पिंक मतदान केंद्र बनाने के पीछे घर से महिलाओं को पोलिंग बूथों तक लेकर आना था।
आयोग को अपने इस नवाचार में काफी हद तक सफलता मिली थी। विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी इस पर काम किया गया। तब पिंक पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ा दी गई थी। घर की चहारदीवारी से निकलकर महिलाएं पोलिंग बूथ पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारियों दिलाई शपथ
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवम निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के तत्वाधान में डीपी विप्र लॉ कॉलेज अशोक नगर सरकंडा एवं डीएलएस कॉलेज सरकंडा में छात्र-छात्राओं को अपने मत का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलवाया गया एवं VVPAT और EVM के बारे में जानकारी दी गई ।

EVM के बारे में जानकारी देते हुए।
डीपी विप्र लॉ कॉलेज में लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भूमिका निभाई और उन्होंने अपने मत का प्रयोग कैसे करना है विस्तृत रूप से सीखा इसी प्रकार डीएलएस कॉलेज के लगभग डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग करना सीखा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीपी विप्र लॉ कॉलेज के प्राचार्य श्री सोनी जी एवं डीएलएस कॉलेज की प्राचार्य रंजना चतुर्वेदी जी का विशेष योगदान रहा। निर्वाचन कार्यालय की ओर से मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एस प्रकाश सर,भट्टाचार्य जी एवं सुनील शर्मा जी और योगेश पांडे जी ने इस पूरे प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवा कर छात्र-छात्राओं को अपने मत का प्रयोग करने हेतु मोटिवेट किया।