Chhattisgarh
एटीएम में कैश जमा करने ले जा रहे थे कर्मचारी, बदमाशों ने 14 लाख 60 हजार रुपए की लूट की, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग। कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम कपसदा में शनिवार रात एटीएम में कैश जमा करने जा रहे कैश मैनेजमेंट एजेंसी के दो कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने 14 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, देर रात गोयल स्कूल के पास कर्मचारी कैश लेकर गाड़ी से जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार युवक सड़क पर गिरते दिखे। जैसे ही एक कर्मचारी उन्हें उठाने गाड़ी से उतरा, बदमाशों ने मौका देखकर गाड़ी में रखा कैश बैग छीन लिया और फरार हो गए।
सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक लुटेरे पकड़े नहीं जा सके हैं। मामले की जांच जारी है।



