गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में विधवा महिला से अमानवीय व्यवहार, अर्धनग्न कर गांव में घुमाया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के पेंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीझाप में एक विधवा महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। कथित प्रेम प्रसंग से नाराज युवक के परिजनों ने महिला की पिटाई की, उसे अर्धनग्न कर गांव में घुमाया और उसके चेहरे पर गोबर पोत दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 24 जनवरी की सुबह खोडरी चौकी क्षेत्र के ग्राम रानीझाप में हुई। करीब एक साल पहले पीड़िता के पति की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसका गांव के ही एक शादीशुदा युवक हरि प्रसाद राठौर से प्रेम संबंध बताया जा रहा था। दोनों 29 अक्टूबर 2025 को घर से भागकर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रह रहे थे और हाल ही में गांव लौटे थे।
गांव वापस आने के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और मामला खोडरी चौकी तक पहुंचा। वहां महिला ने युवक के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद सभी अपने गांव लौट आए। रात में दोनों ने एक ग्रामीण के घर शरण ली थी।
अगली सुबह युवक की पत्नी, भाई, बहन सहित अन्य लोग महिला के पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया और मुख्य मार्ग होते हुए काली मंदिर तक ले जाया गया। इस दौरान उसे अपमानित किया गया और गोबर भी पोता गया।
ग्रामीणों और पीड़िता के परिजनों ने हस्तक्षेप कर महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अपने साथ ले गई।
थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की पत्नी, भाई और बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



