Chhattisgarh
आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, नहीं दिया नोटिस का जवाब

रायपुर/मनेंद्रगढ़। चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर भरतपुर सोनहट की बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ सोनहत थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग अब तक रेणुका सिंह को तीन नोटिस जारी कर चुका है, जिसमें से एक का भी जवाब रेणुका सिंह ने नहीं दिया है।