प्रदेश के विकास को मिलेगा नया आयाम: तीन संस्थानों के बीच त्रिपक्षीय और द्विपक्षीय एमओयू…

भोपाल। मध्यप्रदेश में समग्र विकास और नदी संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आज दो बड़े समझौते हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में राज्य आनंद संस्थान, दीनदयाल शोध संस्थान और जन अभियान परिषद के बीच त्रिपक्षीय एमओयू साइन किया गया, वहीं जन अभियान परिषद और नर्मदा समग्र के बीच द्विपक्षीय एमओयू पर भी सहमति बनी।
समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस समारोह में डॉ. यादव ने सभी संबंधित संस्थानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि मिल-जुलकर मध्यप्रदेश के नागरिकों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाया जाए।” उन्होंने इसे प्रदेश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
त्रिपक्षीय एमओयू: ग्राम विकास और आनंद की ओर...
राज्य आनंद संस्थान, भोपाल; दीनदयाल शोध संस्थान, चित्रकूट और म.प्र. जन अभियान परिषद के बीच हुए इस समझौते का उद्देश्य आनंद ग्रामों के विकास और सतत ग्राम विकास की अवधारणा को मिलकर लागू करना है। तीनों संस्थाएं मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम, नीति-निर्माण और जमीनी क्रियान्वयन पर कार्य करेंगी।
द्विपक्षीय एमओयू: नर्मदा नदी संरक्षण की साझा रणनीति...
जन अभियान परिषद और नर्मदा समग्र के बीच हुआ द्विपक्षीय एमओयू नदी संरक्षण की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस सहयोग का मकसद केवल पर्यावरणीय नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जाग्रत करना है ताकि आम नागरिक नदी संरक्षण आंदोलन से जुड़ सकें।
कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी...
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, आनंद विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह, नर्मदा समग्र के अध्यक्ष राजेश दवे, राज्य आनंद संस्थान के CEO आशीष गुप्ता, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, परिषद के कार्यपालन निदेशक डॉ. बकुल लाड़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
एमओयू का उद्देश्य और प्रभाव...
म.प्र. जन अभियान परिषद लगातार विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास कर रही है। परिषद का मानना है कि स्वैच्छिकता, सामूहिकता और स्वावलंबन के जरिए ही समाज में गुणात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
जहां त्रिपक्षीय एमओयू ग्रामीण विकास और जनकल्याण से जुड़ा है, वहीं द्विपक्षीय एमओयू नदियों के संरक्षण को लेकर विशेष रणनीति तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।